Emotions has no measurements and Love has no similar action.
भावनाएं बिना पैमाने की होती हैं और प्रेम की कोई समान क्रिया नहीं।
मैंने टाइटल में लिखा हैं। प्रेम समान कोई क्रिया नहीं हैं। और इसको प्रकट करने वाली इमोशन्स का कोई पैमाना नहीं होता। इमोशन्स को नापने वाला पैमाना हमने बनाया ही नहीं। महान ईश्वर की ये लाज़वाब हरकत हैं। इस बेहतरीन दुनिया की “एकात्म भाषा” प्रेम हैं। मनुष्य मात्र के लिए साथ ही देहधारी जीवों के लिए भी अपनी फिलींग्ज अपनी भावनाएं प्रकट करना अनिवार्य हैं। इसलिए जीवन की प्राणरूप “ह्रदयक्रिया” प्रेम को बारीकी से महसूस करना होगा। छोटी सी बातों में प्रेम बारीकी से संवितरित हैं, अनुस्यूत होकर भी…अदृश्य होकर भी…प्रेम हमसब से संवृत हैं..!!
विश्व की श्रेष्ठतम उपलब्धियों के मूल में Emotions हैं। व्यक्ती या समष्टि से हुए प्रेम के कारण ही ये संभव हुआ हैं। ये Love और Emotions का संयोग हैं !! आनन्द के लिए कुदरत के तत्व-सत्व की अनराधार प्राप्ति के लिए ईस संयोजन को बारीकी से महसूस करना चाहिए। महान ईश्वर की अद्भुत सृजनशीलता के ये मूलमंत्र को समझना नहीं हैं, मंत्र के तंत्र को अनुभूत करना हैं। औचित्य से उसकी नजाकत में अनुग्रहीत होना हैं।
Your ThoughtBird.🐣
Dr.Brijeshkumar Chandrarav✍️
Gandhinagar, Gujarat
INDIA
dr.brij59@gmail.com
09428312234
Very nice